हिंदू इंटर कॉलेज चांदपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों एवं छात्रों ने राष्ट्रीय एकता की भी शपथ ली

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

जनपद बिजनौर के चांदपुर नगर में हिंदू इंटर कॉलेज में सरदार पटेल की 145 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जिसमें शिक्षकों एवं छात्रों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ भी ली। शनिवार को हिंदू इंटर कॉलेज में लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 145 ही जयंती पर प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा एवं समस्त स्टाफ द्वारा उनके चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। प्रधानाचार्य रविंद्र शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल द्वारा 562 भारतीयों का स्वतंत्र भारत में विलय कराना उनकी बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं दृढ़ संगठनात्मक क्षमता के कारण ही उन्हें लौह पुरुष कहा जाता है महेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री गृहमंत्री एवं सूचना एवं रियासत मंत्री के पद पर आसीन रहे हैं। बारदोली सत्याग्रह के दौरान बारदोली की महिलाओं द्वारा उन्हें सरदार कहकर संबोधित किया गया था। 1991 में उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर बाल्मीकि संत एवं रामायण के रचयिता का भी स्मरण किया गया। गोष्ठी को अवनीश भटनागर ने भी संबोधित किया। अंत में प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा द्वारा छात्रों एवं शिक्षकों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा भारतीय एकता विषय पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply