ग्राम कुरी बांगर के प्रधान की शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से करने का बनाया मन

0

संजय शर्मा की रिपोर्ट

स्योहारा — विकास ,सम्मान व सच्चाई को छोड़कर अब राजनीति में व चुनाव में जाति धर्म,नफरत और बदले की भावना ने अपनी जगह बना ली है,इसी रास्ते पर चल रहे हैं शहर से लगे ग्राम कुरी बांगर के प्रधान व उनके प्रतिनिधि पुत्र जिन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में कोई विकास या ऐसा काम तो नही किया जिससे कि गांव की समस्याए खत्म हो सकें लेकिन दोनों पिता पुत्र बदले की भावना से काम करने में माहिर माने जाते हैं बरसात के मौसम में जहां इस गांव में यहां की सड़कें जलगमन रहती हैं तो वहीं जहां तहां लगे कूड़े के ढेर भी प्रधान की नीतियों को मुह चिढ़ाते हैं उसके बावजूद दोनो पिता पुत्र चुनाव के समय की बातों को याद रखकर वोट न देने वाले लोगो के ज़रूरी कामो को यहां तक अपनी मोहर तक लगाने को मना कर देते हैं,इसी क्रम में गुरुवार की शाम एक बुजुर्ग महिला अपने बेटे के पासपोर्ट की इंक्वायरी पर प्रधान की मोहर लगाने गईं तो प्रधान ने अपने पुराने स्टाइल में पहले तो महिला को खूब हड़काया उसके बाद उसके कागज़ पर बिना मोहर लगाए उसको भगा दिया,जब पूरा वाकया महिला ने आकर घर बताया तो उसके परिजनों में रोष फेल गया ।
और सभी ने एकजुट होकर प्रधान की करतूतों की पोल खोलते हुए गांव भर की गन्दी सड़के और कूड़े के ढेर व नालियां दिखाकर गांव में उचित सफाई व्यवस्था की मांग करते हुए जल्दी ही डीएम से मिल प्रधान की जांच कराने की मांग उठाने की बात कही है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply