बिजनौर में संघ कार्यालय पर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण निधि एकत्र किए जाने की योजना बनाई गई। इस दौरान 11हजार हिंदू परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

बिजनौर। नगर स्थित संघ कार्यालय पर उप बस्ती अभियान प्रमुखों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री राम मंदिर के भवन निर्माण को समर्पण निधि एकत्र किए जाने की योजना बनाइ गई। इस दौरान 11हजार हिंदू परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। साथ ही 142 टोलिया बनाई गई। कार्यकर्ताओं की यह टोलियां धन संग्रह के लिए घर-घर पहुंचकर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का कार्य करेंगे।
श्री राम मंदिर समर्पण निधि अभियान के लिए उप बस्ती अभियान प्रमुखों की बैठक में नगर में 11हजार परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।जिसमें 142 टोलिया बना कर कार्यकर्ता हर हिंदू घर तक राम मंदिर निर्माण निधि के लिए सहयोग राशि का आव्हान करने के लिए पहुंचेंगे। हिंदू समाज में जागरूकता के लिए एक यात्रा रविवार को प्रातः आदमपुर सुदर्शन भवन से निकाले जाने का निर्णय लिया गया।जो प्रगति विहार, महादेव पुरम, भरत विहार, तिमरपुर, आवास विकास , साकेत, गीता नगरी, गंगा नगर , सिविल लाइन , राम का चौराहा, चामुंडा मंदिर, बाल्मीक बस्ती, जाटान, खत्रियाँन, शम्भा बाजार, सर्राफा बाजार, शम्भू दयाल चौक , रविदास मंदिर,  नई बस्ती, नवाब का आहाता, राज मिलन, साहित्य विहार, एसडी पुरम, आदर्श नगर , कुटिया कालोनी जाकर समाप्त होगी।यह जानकारी यात्रा संयोजक जितेंद्र चौधरी, प्रान्त सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद  ने दी। बैठक में कार्यकर्ताओ का उत्साह वर्धन सह विभाग कार्यवाह प्रशांत महर्षि ने किया। उन्होंने कहा कि हजारो वर्षों से अधूरे पड़े सपने को साकार करने का यह  स्वर्णिम क्षण है।जिसका खुद प्रभु राम ने हमें करने का अवसर दिया है।जिसके लिए हमें पूरे मनोवेग के साथ इस ईश्वरीय कार्य में जुट जाना है और प्रभु राम के भव्य दिव्य मंदिर निर्माण के लिए अपना योगदान देना है।
नगर संघचालक विकास लाटियान , नगर कार्यवाह राघब मेहरा , नगर अभियान प्रमुख दीपक चौहान, सह नगर अभियान प्रमुख अनिल चौधरी, जिला समिति के मंत्री विदित चौधरी, हिसाब प्रमुख प्रदीप चौहान, सदस्य सरदार कूड़े सिंग , आशाराम भारती, जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीक, महा मंत्री विनय राणा , विहिप के इंजीनियर रामपाल सिंह, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे। बिजनोर नगर में 10 जनवरी को जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा आदमपुर संघ कार्यालय से प्रातः  9 बजे प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मोहल्ले एवं कॉलोनियों से निकलकर शाम 6 बजे शुगर मिल स्थित कुटिया कॉलोनी के मंदिर पर समापन होगी।इस यात्रा के प्रमुख विश्व हिंदू परिषद के जितेंद्र चौधरी को बनाया गया गया है। यात्रा में राम मंदिर का एक रथ बनाकर ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ राम भक्त राम भजन गाते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर राम मंदिर संग्रह के लिए जन जागरण करेंगे। आयोजित बैठक के माध्यम से सभी रामभक्तों से आग्रह किया गया की अपने मुहल्ले में यात्रा का स्वागत करने के लिए एकत्र रहे। और 15 जनवरी से प्रारंभ निधि समर्पण कार्यक्रम में अपना योगदान अवश्य दे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply