नजीबाबाद समाज सुधारक सेवा समिति द्वारा आयोजित बैठक में सत्र 2020-21 में अध्ययनरत रहे छात्र छात्राओं को प्रौन्नत किए जाने की मांग की

0

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट

नजीबाबाद समाज सुधारक सेवा समिति के तत्वाधान मे बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे समिति के कार्यकर्ताओ ने सत्र 2020-21 मे अध्यनरत रहे सभी छात्र-छात्राओ को प्रोन्नत किये जाने की मांग की। समिति के कार्यकर्ताओ ने बताया सत्र 2020-21 कोरोना काल मे बीत गया। स्कूल संचालको द्वारा आनलाईन पढाई करायी गयी । मध्यम वर्गीय लोगो के पास रोजी रोटी तक का साधन नही था। ऐसे मे गरीब अभिभावक अपने बच्चो को आनलाईन शिक्षा कैसे दिलाते। बच्चो के भविष्य की खातिर, जिससे उनका एक वर्ष न खराब हो, समिति के कार्यकर्ताओ ने प्रशासन से मांग है कि सत्र 2020-21 मे अध्यनरत रहे सभी छात्र-छात्राओ को प्रोन्नत किया जाये। जैसा की सभी जानते है भारत मे कोरोना की दूसरी लहर आ गयी है। कोरोना संक्रमण के मामले बहुत अधिक बढ रहे है। इसको देखते हुए समिति के कार्यकर्ताओ ने बोर्ड की परीक्षा कराने के लिये परीक्षा सेंटरो की संख्या बढाने तथा सेटरो पर छात्रो के लिये पुख्ता इंतेजाम किये जाने तथा गर्म मौसम मे तीन घंटे मास्क लगाकर परीक्षा देना अव्यवहारिक होगा इस लिये परीक्षा तीन घंटे के बजाये एक घंटे मे सम्पन्न करायी जाये। परीक्षा के दौरान अगर कोई छात्र कोरोना संक्रमित होता है। तब उन्हे बोर्ड की परीक्षाओ मे फेल ना किया जाये उनको भी प्रोन्नत किया जाये। समिति के अध्यक्ष अभिनव अग्रवाल एड0 की अध्यक्षता एंव महामंत्री फराज हुसैन एड0 के संचालन मे आयोजित बैठक मे शारिब अंसारी एड0, नदीम फारूकी, आयुष कौशिक, कुलदीप, यश, हरिओम, अनुज शर्मा एड0, कपिल कुमार, बिलाल एड0, गौरव, नईमुल अख्तर, मुदीत शर्मा एड0, रिहान अंसारी, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply