Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
धामपुर से महेश शर्मा की रिपोर्ट✍️
धामपुर।उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर सीनियर सेक्शन इंजीनियर (रेल पथ)कार्यालय धामपुर ने जानकारी देते हुए बताया है। कि रेलवे फाटक संख्या 458/बी जो धामपुर -हबीबवाला स्टेशन के बीच रेलवे कि.मी.1458/29-31 पर स्थित है के स्लीपर और रेल लाईन की कन्डीशन काफी खराब हो गई है। जो कि रेलगाड़ियों के सुरक्षित आवागमन के लिए ठीक नहीं है। अतः उपरोक्त खराब स्लीपरों को बदलने तथा मरम्मत का कार्य होना है।इसके लिए 26 मार्च 23 की सुबह 8 बजे से 30 मार्च 23 को शाम छह बजे तक पांच दिन रेलवे फाटक सड़क यातायात के लिए बंद रहेगा।उपरोक्त तिथि को गेट संख्या संख्या 458/बी पर सड़क यातायात को बंद कराने की व्यवस्था करें। जिससे रेलवे कार्य सुचारु रूप से सम्पन्न हो सके। जबकि फाटक संख्या 458/बी सड़क यातायात हेतू बंद के समय छोटे तथा बड़े वाहन गेट संख्या457/बी से पास किए जाएंगे।