विनोद शर्मा की रिपोर्ट
लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने अपने विशेष शिविर के अंतिम सातवें दिन को महिला सशक्तिकरण एवं समापन समारोह के रूप में मनाया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरपाल सिंह सेवानिवृत्त जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी ने स्वयंसेवक एवं सेविकाओं को नारी सशक्तिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने बताया कि सशक्त महिला ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण करती है। एक बेटी पढ़ लिखकर 3 परिवारों को शिक्षित करती है हरवीर सिंह तोमर ने कहा कि महिलाओं को भी अपने फैसले लेने की पूर्ण स्वतंत्रता होनी चाहिए देश समाज और परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए महिलाओं का सशक्त होना बेहद जरूरी है हमें महिलाओं के प्रति होने वाले दुर्व्यवहार लैंगिक भेदभाव सामाजिक अलगाव तथा हिंसा आदि को रोकने के लिए प्रयास करना चाहिए देश समाज और परिवार के उज्जवल भविष्य के लिए महिलाओं का सशक्त होना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत तोमर एवं पुष्पेंद्र कुमार के संचालन में दोनों इकाइयों ने गांव में महिला सशक्तिकरण संबंधी एक जागरूकता रैली निकाली कार्यक्रम के समापन समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए जिसमें लक्ष्य गीत कुमारी वंशिका कुमारी सुनीता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक का मंचन कुमारी सुहानी शैली सलोनी कुमारी रेनू ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत कुंवारी शैली ने इसके अतिरिक्त अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें अ1क्षित अर्पित अभिषेक आदि ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में कुलविंदर सिंह इमरत सिंह सत्यवीर सिंह श्रीमती अनुपा तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर और प्रशांत तोमर ने सभी का आभार व्यक्त किया।