उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार की ड्राफ्ट कमेटी द्वारा माध्यमिक शिक्षक संगठन के संशोधन प्रस्ताव को स्वीकार किया जाना स्वागत योग्य कदम बताया

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेत नारायण गुट के मंडलीय मंत्री सुधीर अग्रवाल ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि प्रदेश सरकार की ड्राफ्ट कमेटी द्वारा माध्यमिक शिक्षक संगठन के संशोधन प्रस्ताव को स्वीकार किया जाना स्वागत योग्य कदम है संघर्षों के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन नियमावली 2020 की ड्राफ्ट कमेटी ने दंड अनुमोदन प्रक्रिया में पूर्व प्रचलित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की धारा 21 की व्यवस्था को धारा 34-1 में यथावत रख कर शासन को अनुमोदन के लिए भेजा है जिससे शिक्षक समुदाय हर्षित है सुधीर अग्रवाल ने अपने निवास पर क्षेत्र के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि संघर्षों के दम पर मिली जीत पर प्रदेश अध्यक्ष चेत नारायण सिंह एमएलसी प्रदेश संरक्षक राजबहादुर चंदेल एमएलसी प्रदेश महामंत्री रामबाबू शास्त्री पूर्व एमएलसी सहित सभी बधाई के पात्र हैं उन्होंने बताया कि अन्य मांगों को लेकर छह सात फरवरी 2020 को शिक्षा निदेशक कार्यालय पर आयोजित धरना जारी रहेगा 6 फरवरी को शिक्षकों से लखनऊ चलने का आह्वान किया जिला मंत्री पंकज कुमार महेंद्र सिंह त्यागी दीपक गर्ग वीर मलखान सिंह अमित वर्मा इमरान अहमद सुनील त्यागी नेपाल सिंह घनश्याम सिंह नसीमुद्दीन आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply