जनपद बिजनौर अंतर्गत ग्राम नांगल सोती में अखंड भारत संकल्प दिवस एवं विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद द्वारा बैठक आयोजित की गई

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

नांगलसोती:-(बिजनौर)
अखंड भारत संकल्प दिवस एवं विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के उपलक्ष्य में विश्व हिंदू परिषद की ओर से एक बैठक आयोजित की गई ।आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख मयंक मयूर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा भारतीय संस्कृति को विश्व में स्थापित करना है।साथ ही सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है।इसके लिये चाहे कड़ा संघर्ष क्यों न करना पड़े।
नांगलसोती स्थित शिशु मंदिर में विहिप,बजरंग दल नांगल प्रखंड का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम अखंड भारत संकल्प दिवस एव विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए आरएसएस के विभाग प्रचार विभाग प्रमुख मयंक मयूर ने कहा प्राचीन काल में हमारा देश भारत बहुत विशाल था,लेकिन बाहरी आक्रमणों के कारण देश के अनेक टुकड़े हो गये।उन्होंने कहा पड़ोसी देश अफगानिस्तान,भूटान,नेपाल ,श्रीलंका,पाकिस्तान और बांग्लादेश अपने भारत भूमि के अंग थे।वर्तमान समय में प्रत्येक देशवासी को यह प्रयास करना चाहिए की पुनः हमारे देश के टुकडे न हो और हमारा देश हमेशा अखंड बना रहे।उन्होंने कहा हमारी संस्कृति और सभ्यता विश्व में सबसे प्राचीन है।हमें सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की आवश्यकता है।देश की अखंडता को लेकर कितनी भी कड़ी मेहनत करनी पड़े इसके लिये तैयार रहने की जरूरत है।उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के विषय में भी विस्तार से बताते हुए कहा विश्व हिंदू परिषद की स्थापना 1964 में मुंबई के संदीपनी आश्रम में हुई थी।परिषद सदैव अपने देश की भलाई के लिए कार्य करता है।वही विश्व हिंदू परिषद का कार्यकर्ता कभी जात-पात को नहीं मानता।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सौनाथ सिंह व कार्यक्रम का संचालन सिंधुराज सिंह ने किया।कार्यक्रम में भैया जी ललित प्रांत प्रचार विभाग विहिप, शिवध्यान सिंह विभाग संयोजक धर्म जागरण,सह जिला कार्यवाह गगन कुमार,ओंकार आजाद पर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बुनकर प्रकोष्ठ,खण्ड संघ चालक सत्यपाल सिंह,अवनीश जोशी जिला आइटी विभाग भाजपा,प्रखंड संयोजक बजरंग दल स्वास्तिक,मुरारी सिंह,भूरे सिंह,राहुल कश्यप,राजपाल कश्यप,सगबा सिंह,सोनू जोशी,अंकित जोशी,देवेश शर्मा,चौधरी वीर सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
~~~~~

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply