Warning: Undefined variable $html in /home/newsinindia/domains/24newsinindia.com/public_html/wp-content/plugins/share-post-on-whatsapp/share-post-on-whatsapp.php on line 42
चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️
द हेज़लमून स्कूल चाँदपुर में मदर्स डे का हुआ आयोजन
द हेज़लमून चाँदपुर में आज मदर्स डे बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें अद्विक त्यागी, निमिषा आर्य ने कार्यक्रम का संचालन कर सभी के मन को मोहा। हेज़लमून के नौनिहालों ने मदर शब्द को परिभाषित करते हुए माँ के प्रति अपने प्रेम निष्ठा को प्रदर्शित किया, व सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की,छात्रों ने कविताएँ व गाने भी प्रस्तुत किए, तथा कुछ बच्चों ने मैक्रोनी व पास्ता से माता को समर्पित आकर्षक आभूषण बनाएँ। कार्यक्रम में कक्षा एक व दो के बच्चों ने माता का अभिनय कर एक सुंदर व आकर्षक नाट्य प्रस्तुति तथा कुछ बच्चों ने सुंदर हृदयस्पर्शी नृत्य प्रस्तुत कर सभी को अपनी माँ की यादो से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर संगीत आचार्य श्री कार्तिक भारद्वाज ने माँ को समर्पित एक गीत प्रस्तुत कर सभी को माँ के प्रति भावों से भाव विभोर कर दिया। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर श्रीमती प्रेरणा चौधरी वाइस प्रिंसिपल अभिनव चौधरी व प्राचार्या श्रीमती गरिमा सिंह तथा विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल भी उपस्थित रहे। श्रीमती गरिमा सिंह ने माता के व्यक्तित्व की गरिमा को बताते हुए कहा माँ वास्तव में ईश्वर द्वारा दिया गया एक ऐसा अनमोल तोहफा है। वह बिना किसी स्वार्थ के हमें हमेशा सही राह दिखाती है। माँ बच्चे का रिश्ता इतना खास होता है कि वह बिना कुछ कहे ही हमारी सब जरूरतो को समझ जाती है। वह हर उपलब्धि पर सबसे ज्यादा खुश होती है और रेस में सबसे पीछे रह जाने पर हौसला अफजाई सबसे ज्यादा कर हिम्मत बढ़ाती है।विद्यालय निर्देशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि मदर्स डे माँ के प्रति अपना प्यार, लगाव, आभार और सम्मान दिखाने का केवल एक यही दिन नहीं है बल्कि हमें सदा ही मां के प्रति कृतज्ञ रहना चाहिए हम कभी भी मातृ ऋण से उऋण नहीं हो सकते । एक माँ न सिर्फ बच्चे को जन्म देती है बल्कि अपने सभी सुखों को छोड़कर उसे पाल पोस कर बड़ा करती है। बच्चों व परिवार की खुशियों के लिए अपना सब कुछ त्याग देती है। आज माँ के इसी त्याग, निस्वार्थ प्रेम और समर्पण को नमन करने का दिन है।