लोकप्रिय इंटर कॉलेज केलनपुर में कृषि एवं अल्प बचत दिवस के रूप में मनाया विशेष शिविर का छठा दिन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

लोकप्रिय इण्टर कॉलेज केलनपुर (बिजनौर) की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों ने 10 जनवरी 2024 को अपने सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन को कृषि एवं अल्प बचत दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य हरवीर सिंह तोमर ने अल्प बचत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमे प्रतिदिन कुछ न कुछ बचत जरुर करनी चाहिए। यदि हम प्रतिदिन पैसो की छोटी – छोटी बचत करते है तो वह छोटी सी की गयी बचत एक दिन बड़ी धनराशी बन जाएगी जो भविष्य में जरुरत पड़ने पर हमारे काम आ सकती है और बचत सिर्फ धन की ही नही बल्कि बिजली, पानी, ईंधन, आदि की भी बचत करने का प्रण लेना चाहिए तथा दूसरों को भी ऐसी ही छोटी – छोटी बचत करने के लिए जागरूक करना चाहिए। सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेक योजनाओं जैसे एफ०डी०, आर०डी०, जीवन बीमा पालिसी, कन्या सुमंगला योजना आदि की भी विस्तृत जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य ने कृषि के बारे में बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है हमारी सम्पन्नता हमारे कृषि और किसानो पर निर्भर करती है हमे अपने खेतो में कीटनाशक दवाइयों का उपयोग नहीं करना चाहिए इसके स्थान पर हमे जैविक खेती करनी चाहिए । कृषि के क्षेत्र में भारत सरकार भी किसानो की मदद के लिए अनेक कृषि उपकरणों पर सब्सिडी दे रही है।
मुख्य अतिथि पुष्कर सिंह जिला उपाध्यक्ष बीजेपी ने भी शिविरार्थियो को कृषि और अल्पबचत के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत तोमर एवं सत्यवीर सिंह ने भी स्वयं सेवक और सेविकाओ को कृषि और अल्प बचत के बारे में जानकारी दी।

दोनों इकाईयों ने गांव में घर – घर जाकर अल्प बचत एवं कृषि की जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन प्रशान्त तोमर कार्यक्रम अधिकारी प्रथम इकाई एवं सत्यवीर सिंह कार्यक्रम अधिकारी द्वितीय इकाई ने किया।
कार्यक्रम में कुलवेन्द्र सिंह, रोहित कुमार, शिखा, अनूपा, पवनलता, कामेन्द्र सिंह, सुमित कुमार, सुशान्शु शर्मा, प्रमोद देवी, कु० आरुषी, डोली, कु० राखी आदि का सहयोग रहा।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply