विश्व ब्राह्मण समाज संगठन के तत्वाधान में कार कावड़ यात्रा का हुआ शुभारंभ

0

इंदौर से अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट

विश्व ब्राह्मण समाज संगठन के तत्वावधान में कार कावड़ यात्रा का शुभारंभ श्री गणेश पूजन, कलश पूजन और महा आरती के पश्चात प्रात: 9:30 बजे श्री हंसदास मठ, इंदौर से यात्रा प्रारंभ हुई । उक्त कावड़ यात्रा महानगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव के लिए प्रस्थित हुई

यात्रा के प्रारंभ में पंडित योगेंद्र महन्त , राष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्व ब्राह्मण समाज संघ एवं पूर्व राज्य मंत्री दर्जा मध्य प्रदेश शासन द्वारा पंडित रामचंद्र शर्मा वैदिक, पंडित अशोक चतुर्वेदी, संगठन प्रभारी के आचार्यत्व में पूजन संपन्न कर यात्रा प्रारंभ की गई जो हंसदास मठ से बड़े गणपति, राजवाड़ा, गांधीहाल,रीगल चौराहा , छावनी चौक, राजेंद्र नगर, राऊ होते हुए जानापाव पहुंची । इस दौरान यात्रा मार्ग में माता अहिल्या बाई , महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहां पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कावड़ यात्रियों द्वारा बड़े धूमधाम से मंत्रोच्चार के साथ किया गया। भगवान हर के अभिषेक पूजन उपरांत भगवान परशुराम का अभिषेक एवं महा आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। खुशनुमा माहौल में लोगों द्वारा भगवान की जयकारे लगाते हुए अपनी प्रसन्नता जाहिर की गई एवं जगत कल्याण की कामना की गई । इसके पश्चात सभी समाज के पदाधिकारियों एवं समाज जनों द्वारा भोजन प्रसाद ग्रहण किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पंडित पवनदास शर्मा, हंस पीठाधीश्वर,पंडित अशोक चतुर्वेदी, पंडित देवेंद्र शास्त्री, खंडवा, पंडित सीताराम व्यास, जया तिवारी, अनुराधा शर्मा, सावित्री अग्रावत, अनीता व्यास, पंडित रामचंद्र दुबे, पंडित आर के शुक्ला ,पंडित धर्मेंद्र मिश्रा, देवास, पंडित बी०के० शर्मा, पंडित राजेंद्र उपाध्याय, पंडित पुष्प कुमार भार्गव, पंडित लक्ष्मी नारायण भार्गव, पंडित सत्यनारायण दुबे, अर्पणा जोशी, रेणु शर्मा, प्रमिला शर्मा, आरती मिश्रा आदि ने यात्रा में प्रमुख रूप से विभिन्न वाहनों में सवार होकर यात्रा संपन्न की।
उक्त यात्रा सामाजिक समरसता के उद्देश्य से सम्पन्न हुई।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply