सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट
आगामी दीपावली एवं अन्य त्योहाराे के सीजन की शुरुआत होते ही जिले में अवैध रूप से शराब तस्करी का धंधा करने वालों की धरपकड़ के लिए आबकारी विभाग ने अभियान तेज कर दिया है, अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें दिन-रात शराब तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ कर अपनी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। बाहरी राज्यों से शराब तस्करी करने वाले तस्करों पर सख्ती के बाद चोरी-छिपे शराब तस्करी का धंधा करने वाले तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब खरीद कर अपने धंधे को चमकाने में जुट गए है, वहीं आबकारी विभाग की टीम भी ऐसे शराब तस्करों पर अपना शिकंजा कसने के लिए लगातार छापेमारी एवं दबिश दे रही है। इसी क्रम में जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार व आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह ने पुलिस की सयुंक्त टीम के साथ थाना सदर बाज़ार क्षेत्रांतर्गत ख़लासी लाइन में मुखबिर की सूचना के आधार पर एक तश्कर के यहाँ अभियान चलाकर दबिश दी, इस दौरान व्यक्ति के घर से 8 बोतल, 30 अध्धे व 51 पौवे उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद हुए तथा मौक़े से एक तश्कर को गिरफ़्तार किया गया, तश्कर का नाम राज कुमार निवासी ख़लासी लाइन जनपद सहारनपुर बताया जा रहा है, उसके विरुद्ध थाना सदर बाज़ार में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुक़दमा पंजिकृत किया गया! वही जिला आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम द्वारा लगातार दबिश एवं छापेमारी कार्रवाई कर रही है।दीपावली त्योहार के चलते जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है, आबकारी निरीक्षक राजकमल ने कहा है की अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।