चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा की पंचायत चांदपुर क्षेत्र के गांव जौनपुर मे ध्यान सिंह की अध्यक्षता एवं अंकित देवल के संचालन मे पुखराज सिंह के आवास पर आयोजित हुई। किसानों ने जिलाध्यक्ष प्रिंस चौधरी कों अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। किसानों ने बताया कि किसान की धान की फसल व्यापारियों ने बहुत कम दामों पर लूट ली है। लेकिन राज्य सरकार के द्वारा धान की खरीद को लेकर कोई भी उचित व्यवस्था आज तक सुचारू नहीं हो पाई है। और राज्य सरकार की किसान विरोधी मनसा को देखते हुए गन्ने का इस बार का सीजन भी शुरू हो चुका है लेकिन सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है किसानों ने सरकार से गन्ने का मूल्य 5 सौ रुपये कुंतल करने की मांग रखी।
युवा प्रदेश अध्यक्ष रवि चौधरी ने बताया की किसानों की समस्याओं को लेकर गन्ना समिति चांदपुर को एक ज्ञापन पत्र सौपा गया था लेकिन अभी तक ज्ञापन पत्र कों संज्ञान में लेकर कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके लिए भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा 28 अक्टूबर कों गन्ना समिति चांदपुर का घेराव कर तालाबंदी करने का काम करेगा किसानों के हित मे अनिश्चितकालीन धरना,रोड जाम या जेल भरो आंदोलन भी करना पड़ा तो भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी पीछे नहीं हटेगे किसान नेताओं ने क्षेत्र के सभी किसानों से अपील की है की 28 अक्टूबर को गन्ना समिति चांदपुर मे अधिक से अधिक संख्या में पहोचे!
पंचायत मे आज सुभाष चन्द को ग्राम अध्यक्ष एवं तनिस कुमार कों युवा ग्राम अध्यक्ष के साथ साथ 21 सदस्यों की कार्यकारिणी तैयार की गई।
इस अवसर पर युवा जिला सचिव तरुन त्यागी,होराम सैनी, ब्रजबहादुर,सुभाष सिंह,दलजीत सिंह,मदन कुमार,धर्मपाल सिंह,प्रमोद कुमार,राजीव कुमार,गौरव,वीरू,बेनी सिंह, तनिस, राजकुमार, आदि किसान मौजूद रहे।