कांवड़ मार्ग नावले की कोठी से पुरा महादेव कांवड़ मार्ग रजवाहा पटरी की मरम्मत के नाम पर की जा रही है खानापूर्ति

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट?

कांवड़ मार्ग नावले की कोठी से पुरा महादेव कांवड़ मार्ग रजवाहा पटरी की मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। युवा एकता सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अंकित शर्मा खेडा का आरोप है कि गडढ़ों को भरने के नाम पर ईंट के भट्ठों की राख डाली जा रही है। जिससे परेशानी कम होने के बजाय ज्यादा बढेगी नराज युवा एकता सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए शीघ्र व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी कार्यालय युवा एकता सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नावले की कोठी से पुरामहादेव के लिए रजवाहा पटरी का 50 किलोमीटर का रास्ता पड़ता है जिस पर नावला बडसू फुलत भूपखेडी राडधना खेड़ा पाली आदि गांव पड़ते हैं पटरी काफी क्षतिगसत हालत में है सीएम योगी आदित्यनाथ महाराज जी के आदेश है मगर लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग के अधिकारी पटरी की मरम्मत कराने के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं पटरी पर गढ्डे भरने के लिए ईंट भट्ठों की राख डाली जा रही जिसमें पटरी पर कांवड़ियों की परेशानी कम होने के बजाए बढ़ेगी इस बात से नाराज़ समिति के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। प्रदेश अध्यक्ष ने अधिकारियो से शिकायत करते हुए शीघ्र व्यवस्था दुरुस्त कराने व लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply