किरतपुर निवासी अफजाल ठेकेदार ने योगी और मोदी सरकार के कार्यों की करी प्रशंसा

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

बिजनौर के क्षेत्र किरतपुर मोहल्ला बुद्धू पाडा में अफजाल ठेकेदार से वार्तालाप करते हुए जब हमने योगी सरकार के बारे में अफजाल ठेकेदार से वार्तालाप की तो अफजाल ठेकेदार ने योगी सरकार को बहुत धन्यवाद किया और कहा योगी सरकार में गुंडे माफियाओं का सफाया हो गया और अफजाल ठेकेदार ने यह भी कहा योगी सरकार ने गेहूं चावल देकर गरीबों का भला करने का काम किया और साथ ही यह भी कहा जिला बिजनौर में डिग्री कॉलेज भी बनवा रहे हैं वहीं अफजाल ठेकेदार ने यह भी कहा कि जिन सड़कों पर हम सब चलने को मजबूर थे वह सड़के आज अच्छी खासी बनवा दी गई है। और अफजाल ठेकेदार ने मोदी जी की तारीफ करते हुए कहां आज तुर्की में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया कई जान भी चली गई। हमारे देश के प्रधानमंत्री ने तुर्की की मदद की अफजाल ठेकेदार ने खुश होकर के कहा मैं बहुत खुश नसीब हूं कि मुझे योगी मोदी सरकार की छत्र छाया मिली और मैं उनका धन्यवाद अदा करता हूं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply