सरकारी तंत्र के घोर लापरवाही के चलते हाथों हाथ बनी सड़क टूट कर बिखर रही है

0

मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

किरतपुर ब्लॉक के अंतर्गत शाहपुर सुखा – लछीरामपुर रोड से सरकडा खेड़ी मार्ग मार्ग बन रहा है।जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री एवं नगीना विधायक मनोज पारस के प्रस्ताव से पी डब्लू डी द्वारा एक सड़क का निर्माण हो रहा है,जो एक तरफ से बनते हुए जा रही है दुर्भाग्य देखिए मेरे देश,प्रदेश का भ्रष्टाचार इतना ज्यादा है कि सड़क बनकर पूरी तरह तैयार भी नहीं हुई और अभी से टूटने लगी,या यूं कहें कि सड़क पर डाली गई तारकोल बजरी पूरी तरह बिखर गई। यहां सवाल यह उठता है कि क्यों?करते हैं ये ठेकेदार लापरवाही कहां चले जाते हैं सरकार द्वारा स्वीकृत इंजीनियर्स कहां चले जाते हैं बाकी सरकारी तंत्र,इतनी लापरवाही के बाद भी इन ठेकेदारों का भुगतान कैसे हो जाता है।कुछ जिम्मेदार लोगों का कहना है कि क्षेत्र के लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कार्य होते समय ध्यान देने की ओर गलत कार्य में हस्तक्षेप करने की। इस बात पर प्रकाश डालते हुवे क्षेत्र निवासी ज्ञानेश्वर कुमार(चंचल) समाज सेवी एवं पूर्व ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत शाहपुर सुक्खा एवं पवन कुमार समाज सेवी एवं मीडिया प्रभारी राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए) ने कहा कि हम क्षेत्र वासियों को क्या जानकारी पर्याप्त या बढ़िया,घटिया सामग्री की हम केवल इतना जानते हैं कि सड़क का ये हिस्सा कल बना और आज टूट गया क्यों? सड़क को अगर दुरुस्त नहीं किया गया तो हम शिकायत जिलाधिकारी से करेंगे इस पर भी बात नहीं बनी तो आगे का रास्ता अपनाएंगे।

l

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply