ठाकुर रायबहादुर आर्य के आवाहन पर हर्षित आर्य ने ग्रामीणों को निशुल्क बस द्वारा बैराज गंगा घाट ले जाकर गंगा स्नान कराया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

अमावस्या के पावन पर्व पर समाजसेवी ठाकुर रायबहादुर आर्य के आवाहन पर उनके पुत्र हर्षित आर्य ने चांदपुर तथा स्याऊ निवासी श्रद्धालुओं को गंगा बैराज बिजनौर ले जाकर गंगा स्नान करा कर पुण्य लाभ कमाया। रविवार को ठाकुर हर्षित आर्य ने अपने पिता समाजसेवी राय बहादुर की तर्ज पर लोगो की सेवा करने का मन बना रखा है। हर्षित आर्य अपने पिता के आवाहन पर प्रत्येक अमावस्या के पर्व पर श्रद्धालुओं को निशुल्क बस के द्वारा गंगा बैराज ले जाकर गंगा स्नान कराने का काम करते हैं। उनके द्वारा किए गए इस पुण्य कार्य की नगर व क्षेत्र वासी भूरी-भूरी प्रशंसा करते नहीं थकते हैं। हर्षित आर्य का कहना है कि मैं अपने पिता द्वारा कराए जा रहे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर लोगों की सेवा करता रहूंगा। हर्षित आर्य के पिता ठाकुर रायबहादुर आर्य भी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। अपने प्रतिष्ठान पर भी समाज सेवा जैसे कार्य कर पुण्य लाभ कमाने का काम करते रहते हैं। हर्षित आर्य और ठाकुर रायबहादुर आर्य का कहना है कि उनका परिवार इसी तरह हर अमावस्या पर अपने द्वारा निशुल्क श्रद्धालुओं को बस द्वारा गंगा स्नान कराते रहेंगे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply