बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा में रक्षाबन्धन कार्यक्रम व राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा में रक्षाबन्धन कार्यक्रम व राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश चन्द्र त्यागी द्वारा छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्षाबन्धन आत्मीयता और स्नेह के बन्धन से रिश्तों को मज़बूती प्रदान करने का पर्व है। यही कारण है कि इस अवसर पर न केवल बहन भाई को ही अपितु अन्य सम्बन्धों में भी राखी बाँधने का प्रचलन है। गुरु शिष्य को रक्षासूत्र बाँधता है तो शिष्य गुरु को। राखी मेकिंग प्रतियोगिता सदफ और सोफिया के नेतृत्व में छात्र – छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । कक्षा 6 से 8 में बहन मोनिका, साक्षी, अलफिया, इरम । कक्षा 9 व 10 में बहन शीनम, जोहा, शिवानी । कक्षा 11 व 12 में शिखा, मोनिका , संगीता, दीपान्शी ने स्थान प्राप्त कर परचम लहराया । कार्यक्रम को सफल बनाने में उपप्रधानाचार्य मनमोहन सिंह, प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्या दीपा शर्मा, पूनम चौधरी, जीनत, छाया, रुही, माही, शिवानी , गौरव चौहान, चन्द्र प्रकाश, ओमपाल सिंह, मोहसिन, मोहित, पुष्पेन्द्र, मौ मुशीर, पुष्पेन्द्र, मौ मुशीर आदि का योगदान रहा ।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply