छाछरी टीप के जंगल में गुलदार कुत्ते को पकड़कर शीशम के पेड़ पर जा चढ़ा

0

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

जनपद बिजनौर के थाना हीमपुर अंतर्गत ग्राम छाछरी टीप के जंगल में पूर्व की भांति रविवार को फिर गुलदार देखा गया रविवार को करीब 2बजे छाछरी टीप के जंगल में किसान अमरपाल के नौकर दलबीर ने किसान सूरज सिंह के खेत में गुलदार को देखकर शोर मचा दिया ग्रामीणों ने एकत्र होकर मौके पर पहुंचकर देखा तो गुलदार एक कुत्ते को पकड़कर शीशम के पेड़ पर चढ़ गया शोर मचा देख गुलदार कुत्ते को पेड़ पर छोड़ कर जंगल में ईंख के खेत में जा घुसा क्षेत्र में गुलदार देखे जाने की यह पहली घटना नहीं है इससे पूर्व में भी आसपास के जंगल में गुलदार देखा गया है ग्रामीणों द्वारा वन रेंजर शरद को गुलदार के बारे में बताया तो रेंजर ने कहा कि गुलदार कुत्ते को नहीं खाएगा तो किसे खाएगा जब आदमी पर हमला करेगा तो देखा जाएगा रेंजर का जवाब सुनकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया गढ़ी फतेहपुर सिकंदरी झाल आदि के ग्रामीणों ने प्रशासन से जंगल में गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की गुहार लगाई है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply