चकरोड की पैमाइश करने गए लेखपाल कानूनगो को जमालपुर के प्रधान गफ्फार उर्फ भूरे ने बैरंग लौटाया

0

Vinod

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट✍️

चक रोड की पैमाइश करने गए लेखपाल, कानूनगो तथा पुलिस को ग्राम प्रधान ने हठधर्मिता दिखाते हुए बैरंग लौटा दिया। जलीलपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम कमालपुर निवासी नईम पुत्र लियाकत ने थाना कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि कमाल पुर के जंगल में हल्का लेखपाल संदीप कुमार व कानूनगो हेमचंद तथा पुलिस जब कमालपुर में पैमाइश कराने पहुंची तभी कमालपुर निवासी ग्राम प्रधान गफ्फार उर्फ भूरे, अल्ताफ पुत्र गफ्फार ने मौके पर पहुंचकर पैमाइश का विरोध किया तथा हल्का लेखपाल व कानूनगो के साथ विवाद किया। इसके बाद राजस्व विभाग की टीम तथा पुलिस मौके से चली गई। तत्पश्चात मैं नईम पुत्र लियाकत व उसका भाई समीम पुत्र लियाकत चक रोड से होते हुए घर के लिए चले तो सड़क किनारे चकरोड पर ही ग्राम प्रधान गफ्फार उर्फ भूरे पुत्र मुन्नू, अल्ताफ पुत्र गफ्फार, मेहताब पुत्र गफ्फार, आफताब पुत्र भूरे, जाहिद पुत्र शौकत, सदाकत पुत्र लियाकत, फरीद पुत्र मतलूब, भोलू पुत्र इसरार, जब्बार पुत्र मुन्नू व 10-15 लोग अज्ञात ने एक साथ एक राय कर उनके साथ गाली गलौज लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से मारपीट कर हमला बोल दिया। तथा मेहताब पुत्र गफ्फार गफ्फार उर्फ भूरे व महताब पुत्र गफ्फार ने अपने-अपने तमंचे निकालकर उन पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिससे वह दोनों भाई बाल बाल बचे आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। जिससे उनके काफी गंभीर चोट आई पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply