आधारशिला स्कूल में नेशनल स्पेस डे बडे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर साइंस क्लब का गठन भी किया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

आधारशिला स्कूल में नेशनल स्पेस डे बडे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर साइंस क्लब का गठन भी किया गया जिसमें कक्षा 11 ब की छात्रा आफिया वसीम को प्रेसिडेंट, रिद्धिमा पाराशर 11अ की छात्रा को वाइस प्रेसिडेंट (गर्ल्स), वैभव आनंद को वाइस प्रेसिडेंट (बॉयज), 11 ब के छात्र अभिनव सक्सेना को सचिव एवं 11 ब की छात्रा लायबा को कोषाध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर
अफ़िया वसीम, रिद्धिमा पाराशर और लायबा नाज़ ने
नेशनल स्पेस डे के बारे में अंग्रेजी भाषा के माध्यम से अपने विचार रखें। इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह नेगी ने भी अपने विचार रखते हुए बच्चों को विस्तारपूर्वक इस दिवस के बारे में बताया। भौतिक विज्ञान प्रवक्ता तपेश शाह ने भी बच्चों को नेशनल स्पेस डे के बारे में बताया।
साइंस क्लब के संयोजक एवं रसायन शास्त्र के प्रवक्ता शिवम भटनागर ने
सभी को नेशनल स्पेस डे के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई।
उन्होंने इस दिवस
पर भारत के महान वैज्ञानिकों को भी याद किया एवं उनको अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी विज्ञान शिक्षक जिनमें बबीता त्यागी, प्रीति चौहान, आकाश वर्मा, हेमंत त्यागी, अमन अग्रवाल, महिमा राजपूत, प्रियंका गोयल, कोकिल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल
ने भी इस दिवस की महत्ता को बताते हुए जीवन में विज्ञान के उपयोग एवं दुरुपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया एवं भारत के महान वैज्ञानिकों के जीवन को अपने लिए आदर्श मानते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सलाह दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल, प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, उपप्रधानाचार्य बिजेंद्र सिंह नेगी, स्कूल- कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 अ की छात्रा दीप्ति ने किया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply