पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने नजीबाबाद में चलाया जनसंपर्क अभियान

6

नजीबाबाद से सपना वर्मा की रिपोर्ट✍️

नजीबाबाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा संगठन की प्रदेश मंत्री डॉ राखी आनंद अग्रवाल के दिशा निर्देश व जिला संगठन मंत्री रणवीर सिंह निराला युवा जिला अध्यक्ष शोभित मित्तल की रेखदेख में एक जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनसंपर्क कार्यक्रम कार रैली द्वारा मालन नदी समीप इनविटेशन हॉल से चौक बाजार कल्लू गंज जगन्नाथ चौक रेलवे स्टेशन होते हुए सीकेआई चौक पर साई कांप्लेक्स में जाकर समाप्त हुआ। इस बीच नजीबाबाद के व्यापारियों ने जगह-जगह मुकुल अग्रवाल डॉ राखी आनंद अग्रवाल,सत्यकाम विश्नोई (कार्य0 जिलाध्यक्ष)मोनिका यादव(प्रदेश महामंत्री महिला) शोभित मित्तल(जिलाध्यक्ष युवा) हाजी साजिद हुसेन (क्षेत्रीयमंत्री)
तनु राजपूत (प्रदेश कोषाध्यक्ष)रणवीर सिंह निराला हितेंद्र सिंह अमीता चौहान,तस्लीम अहमद (प्रदेश प्रभारी युवा)अलीशा हुसैन सिद्दीकी (प्रदेशसयुंक्तमहामंत्री)नैना अग्रवाल राहिला परवीन, प्रशांत मोनू वाजिद हुसैन देवेंद्र सैनी आसिफ साहिल रुकैया अंसारी(नगर अध्यक्ष) विनीत राजपूत(जिलामहामंत्री) इंदू राजपूत गायत्री निराला मनीषा सैनी उदय चौधरी का फूल माला उसे ढोल नगाड़ों से किया जोरदार स्वागत रैली संपन्न होने के बाद साईं कॉन्प्लेक्स में युवा जिला अध्यक्ष शोभित मित्तल व विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र सिंह द्वारा एक व्यापारी गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें संगठन के जिलाध्यक्ष सत्यकाम विश्नोई ने व्यापारी के हितों की तमाम बातें कहीं और छोटे बड़े सभी व्यापारी को एक साथ मिलाकर चलने का आवाहन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुकुल अग्रवाल ने कहां हमारे व्यापार मंडल में सभी का सम्मान होता है हमारे यहां कोई छोटा बड़ा नहीं होता सबका बराबर सम्मान है। सब एक समान कारोबारी हैं और हमारे संगठन में गुंडे माफिया भू माफियाओं की कोई जरूरत नहीं है नजीबाबाद के सभी व्यापारियों को एक साथ जोड़कर चलने का आवाहन किया और कार्यक्रम में सम्मिलित भारी जनता का अभिनंदन व स्वागत किया कार्यक्रम में हजारों व्यापारी मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply