मध्य प्रदेश प्रभारी अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट
जन्म दिन पर विशेष,
व्यक्ति नही अब संस्था बन चुके प्रदीप जोशी
कुछ लोगों का जन्म सिर्फ किसी विशेष कार्य के लिए होता हैं। सच ही कहा जाएगा की प्रदीप को समाज सेवा के प्रति समर्पितभाव का एहसास बाल अवस्था में ही हो गया था आपने दरी बिछाने से लेकर सेवा का हर कोई छोटा बड़ा कार्य बड़ी श्रद्धा पूर्वक किया। महासभा इंदौर के तत्कालीन अध्यक्षों के विश्वसनीय स्थिति में अपने आप को स्थापित समाज सेवा में अपने हम उम्र साथी को भी समाज सेवा के लिए प्रेरित करने का भी कार्य किया। लगातार विगत 50 वर्ष से भी अधिक समय से समाज सेवा में सक्रिय रह कर महासभा प्रबंध कार्यकारणी के विभिन्न पदों पर दायित्वों का निर्वहन सफलता पूर्वक किया। उल्लेखनीय है प्रदीप ने औदुंबर महासभा इंदौर के प्रधानमंत्री के रूप में पांच बार लगभग 20 वर्षों तक इस दायित्व को सफलतापूर्वक संभाला है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। जो किसी अन्य व्यक्ति के जीवन में संभव ही नहीं है यह दुर्लभ उपलब्धि है। जो हर किसी के लिए संभव नहीं है प्रदीप आज भी पूरी जीवटता के साथ समाज सेवा में निरंतर सक्रिय है ईश्वर आपको दीर्घायु करे।