डॉ. शकील हाशमी के निवास स्थान पर बसपा की बैठक में जिला पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई

434

विनोद शर्मा की रिपोर्ट

बहुजन समाज पार्टी की विधानसभा चांदपुर की कमेटी एवं नगर कमेटी की एक मीटिंग विधानसभा प्रभारी डॉ. शकील हाशमी के निवास स्थान पर संपन्न हुई। जिसमें होने वाले जिला पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा की गई। एवं चुनाव के लिए समीक्षा की गई। विधानसभा चांदपुर को चार जोन में बांटा गया जलीलपुर बासटा फीना मसीत सभी चार जोन पर जोन इंचार्ज नियुक्त किए गए इस मौके पर सेक्टर प्रभारी मंडल मुरादाबाद कविराज जिला सचिव / प्रभारी महेंद्र सिंह, विधानसभा अध्यक्ष राम किशन सिंह, महासचिव संजय सिंह, विधानसभा अध्यक्ष मुस्लिम भाईचारा तारिक शेख, नगर अध्यक्ष चांदपुर अकील अंसारी, महासचिव कृष्ण कुमार, कोषाध्यक्ष फैसल शेख, उपाध्यक्ष खिजर अहमद, राधा रानी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर मसीत जोन से महेंद्र कुमार, जलीलपुर जोन से करतार सिंह, फीना जोन से रूप चंद सैनी, बास्टा जोन पर संजय सिह को चुनाव प्रचार के लिए नियुक्त किया गया है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply