इंदौर स्थित कलाली नगर चारभुजा चौराहा से सैकड़ो भक्त मातृशक्ति चारभुजा नाथ यात्रा के लिए बस और कारों से हुए रवाना

0

मध्य प्रदेश प्रभारी अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट

इंदौर कलाली नगर चार भुजा जी चौराहा से पंडित योगेंद्र महंत पूर्व मंत्री के सानिध्य में प्रतिकार 9 बजे सेकंडों भक्त और मातृशक्ति चारभुजा नाथ यात्रा के लिए बस और कारो द्वारा जय घोष के साथ रवाना हुए। सभी के माथे पर तिलक लगा हुआ अति मनमोहक लग रहा था। पंडित योगेंद्र महंत द्वारा ध्वजा पूजन कर जय करो के साथ सभी सम्मानित लोग यात्रा के लिए प्रस्थान हुए। प्रमुख दर्शन उज्जैन महाकालेश्वर, मंदसौर पशुपतिनाथ जी, मंडभिया सांवरिया जी, नाथद्वारा ,श्रीनाथजी, दर्शन लाभ लेंगे। साडे 5 सौ किलोमीटर से ज्यादा की यह यात्रा राजस्थान तक जाएगी। यात्रा का जगह-जगह गांव और शहर में वहां के लोगों द्वारा यात्रा स्वागत सत्कार किया जाएगा और और उनके द्वारा भोजन व्यवस्था भी कराया जाता है, वहां के पुजारी का कहना है कि हम पूजा पाठ करेंगे क्योंकि आप पावन नगरी में आए हैं यह हमारा भी सौभाग्य है हम 3 सितंबर बुधवार को प्रातः 8:30 ढोल ग्यारस, जलझनी एकादशी के पावन पर्व पर दूध तलैया मार्ग चारभुजा जी लोकाडिया हनुमान जी चौराहा पर फरियाली महाप्रसादी का वितरण किया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply