चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
द हैज़लमून स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। द हैज़लमून स्कूल में 22 अगस्त 2025 को दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी की शुरुआत उत्साह और साहित्यिक ऊर्जा के साथ हुई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन विद्यालय की निदेशक शक्ति अनिरुद्ध मित्तल द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को पुस्तकों की विविध दुनिया से परिचित होने और पढ़ने की आदत को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन अनिरुद्ध मित्तल ने भी प्रदर्शनी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने विद्यार्थियों को पुस्तकें ख़रीदने और पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि, “पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र होती हैं। इन्हें पढ़ने से न केवल ज्ञान बढ़ता है बल्कि सोचने और समझने की क्षमता भी विकसित होती है।विद्यालय की प्रधानाचार्या गरिमा सिंह ने अपने संबोधन में कहा विद्यार्थियों में पठन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की प्रदर्शनियां अत्यंत आवश्यक हैं। यह एक सराहनीय पहल है जो बच्चों की सोच को विस्तार देती है। विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी में भाग लेकर विभिन्न प्रकार की पुस्तकों का आनंद लिया। साहित्य, विज्ञान, बाल-पुस्तकें और प्रेरणादायक कहानियों सहित कई विधाओं की पुस्तकें छात्रों के आकर्षण का केंद्र रहीं। पूरे वातावरण में जिज्ञासा और ज्ञान का उत्सव देखने को मिला।
प्रदर्शनी के दूसरे दिन जिसमें और अधिक विद्यार्थियों की भागीदारी की उम्मीद है।