चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट
जनपद बिजनौर के प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश कपिल देव अग्रवाल ने जिला प्रशासन एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रावली बैराज पर बने तटबंध के कटान को तत्काल रोकने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों के साथ आवश्यक प्रयास सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार के अतिरिक्त संसाधनों की आवश्यकता हो तो तुरंत उन्हें अवगत कराएं ताकि उसकी तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार से जनहानि नहीं होनी चाहिए अतः सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी के साथ तटबंध को मजबूती के साथ निर्मित कराना सुनिश्चित कराएं। प्रभारी मंत्री बिजनौर कपिल अग्रवाल आज 1:30 बजे गंगा बैराज शीश महल में रावली तटबंध की अध्ययन जानकारी प्राप्त करने के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देशित कर रहे थे।
उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल दो अतिरिक्त पोकलेन मशीन की व्यवस्था कर तटबंध की मरम्मत के कार्य में लगाए और किसी भी स्तर पर मरम्मत के कार्य में लापरवाही अथवा शिथिलता न बरती जाए।
गंगा बैराज रावली मार्ग पर बने क्षतिग्रस्त तटबंध का निरीक्षण करते हुए उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया और तटबंध की मरम्मत का कार्य पूर्ण होने तक सहयोग बनाए रखने का आह्वान भी किया। उन्होंने ग्राम वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन सभी नागरिकों की जानमाल की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे राष्ट्रीय मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों एवं उनके उपकरण की सहायता से यथाशीघ्र क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत करना सुनिश्चित करें। उन्होंने आश्वस्त करते हुए यह भी कहा कि उनके द्वारा जिला प्रशासन को तटबंध की मरम्मत का कार्य पूरी सजगता एवं तत्परता के साथ अपनी निगरानी में पूर्ण गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर विधायक बिजनौर सूचि चौधरी, जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान बॉबी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह एवं वित्त एवं राजस्व वानिया सिंह के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे