गुरुग्राम की टीम ने सकतलपुर मिलक में छापा मारकर अवैध रूप से लिंग परीक्षण करने वाली टीम को किया गिरफ्तार

55

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

गुरुग्राम की टीम ने सकतलपुर मिलक में छापा मारकर अवैध रूप से लिंग परीक्षण करने वाली टीम को गिरफ्तार किया। चांदपुर तहसील अंतर्गत ग्राम सकतलपुर मिलक में गुरुग्राम की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर लिंग परीक्षण करने वाली टीम का भंडाफोड़ किया। भिवाड़ी निवासी गर्भवती महिला मोनिका ने लिंग परीक्षण करने के लिए तहसील चांदपुर अंतर्गत सकतलपुर मिलक के झोला छाप डॉक्टर हसीन को 20हजार रुपये में सौदा किया था। लेकिन किसी बात पर दोनों में अनबन हो गई पीड़िता मोनिका ने गुरुग्राम की लिंग परीक्षण करने वाली टीम को जानकारी दी। जिस पर गुरुग्राम से प्रदीप नोडल अधिकारी ने अपनी टीम के साथ बास्टा के समीप ग्राम सकतलपुर मिलक में छापा मारकर जहां से रेखा नामक महिला जिस के मकान में सेंटर चल रहा था। और डॉक्टर हसीन और चंद्रपाल तीनों को कब्जे में लेकर नोडल अधिकारी की टीम आगे की कार्यवाही में जुट गई है। लिंग परीक्षण करने के मामले में सकतलपुर मिलक तथा आसपास के क्षेत्र में इस तरह के और भी कई लिंग परीक्षण करने के सेंटर चलने की चर्चा है। अवैध रूप से लिंग परीक्षण करने के मामले में डॉक्टर हसन सैफी निवासी गजरौला, चंद्रपाल निवासी गजरौला, डॉ रेखा सैनी सकतलपुर मिलक निवासी, ज्योति गोला शेरपुर मंडी धनौरा, नरेंद्र सिरोही बीबी नगर बुलंदशहर, डॉ पवन सिरोही सिंभावली हापुड़ को पुलिस ने धारा 420, 120 बी, 15/ 2 व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply