मध्य प्रदेश प्रभारी, अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट
इंदौर, विश्व ब्राह्मण समाज संघ द्वारा शिव परशुराम कार कांवड़ यात्रा सामाजिक समरसता के साथ बड़ी धूमधाम से निकाली जाएगी सभी धर्म प्रेमी हंसराज मठ एयरपोर्ट रोड पर एकत्र होंगे जहां पर सुबह 9 बजे सभी स्वल्पाहार करेंगे उसके पश्चात वहां से शोभा यात्रा प्रस्थान करेगी, अनोखी अनुठी कावड़ यात्रा सर्वप्रथम बड़े गणपति पर पंडित योगेंद्र महंत पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त मध्य प्रदेश, राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण समाज संघ, के मार्गदर्शन में बड़े गणपति पर गणेश जी को माल्यार्पण पूजा कर ,यात्रा प्रमुख मांग खजूरी बाजार, होती हुई, राजवाड़े पर पहुंचेगी, जहां पर मां अहिल्या प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर, गांधी प्रतिमा, रीगल चौराया, आरएनटी मार्ग ,छावनी, नौलखा ,सपना संगीता, टावर चौराहा , खातीवाला टैंक, चोइथराम चौराहा ,राजेंद्र नगर राऊ होते हुए भगवान परशुराम की जन्मस्थली जाना पाव पर पहुंचेगी। जहां पर महा आरती और महा प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। इस अनुठी कार कांवड़ को सफल बनाने के लिए, कल शाम 7 बजे हंस दास मंठ पर राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र महंत की अध्यक्षता में पवन दास महाराज, अपने विचार रखें, परशुराम महासभा के संजय मिश्रा ने कहा कि राजेंद्र नगर पुलिस थाने के सामने मंच लगाया जाएगा जहां पर आसपास के सभी कॉलोनी के ब्राह्मण समाज कहीं संगठन समिति के सदस्य और राजेंद्र नगर ब्राह्मण समाज के अलावा सभी धर्म प्रेमी , तथा महिलाएं अधिक से अधिक संख्या में इस कावड़ यात्रा में शामिल होंगी, हमारा यह प्रयास रहेगा हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र कुमार द्वारा यह अनुठी कार कावड़ यात्रा कही वर्षों से निकाली जा रही है जो एक ऐतिहासिक सफल आयोजन होता है इस कावड़ यात्रा की सफलता के लिए विश्व ब्राह्मण समाज की महिला संयोजक अर्पणा जोशी के आतिथ्य में समाज प्रमुख, पदाधिकारीगण, विश्व ब्राह्मण समाज सदस्यों, महिला इकाई, वैष्णव समाज, एवं अन्य समाज प्रमुखों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में योगेन्द्र महंत ने बताया कि शिव परशुराम कावड़ यात्रा का जगह जगह स्वागत किया जाएगा। इस अनूठी यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर यात्रा को सफल बनायें। बैठक में करीब 250 लोग शामिल हुए सभी ने इस यात्रा की सफलता के लिए अपने अपने विचार से अवगत कराया और इस भव्य यात्रा को सफल बनाने की अपील की। आप सब ने कहा कि हमें इस बात पर विशेष ध्यान देना है कि ट्रैफिक जाम ना हो हमें कतार बन्ध एक साइड में चलना है ताकि किसी भी राहगीर वाहन चालक को परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखना इस यात्रा को सफल बनाने के लिए संजय मिश्रा अनंत महंत, डॉ रजनी पांडे, सुषमा शर्मा, अन्नपूर्णा पांडे, ललित पारेख, अतुल शिर सागर, विनीत त्रिवेदी, अभिषेक पांडे, वंदना डोसी,कृष्णा बैरागी, श्री लक्ष्मी नारायण भार्गव, श्री बीके शर्मा, अशोक चतुर्वेदी, पत्रकार गणेश सोनी ने अपने विचार व्यक्त किये। पंडित योगेंद्र महंत धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया कि आप सभी इस अनुठी कावड़ यात्रा में सादर आमंत्रित है। कार्यक्रम का संचालन चतुर्वेदी ने किया। अंत में अनंत गीते ने आभार व्यक्त किया।