मध्य प्रदेश से अनुराधा शर्मा की रिपोर्ट
इंदौर मे अन्नपूर्णा नगर से मातृशक्ति सनातन धर्म सेवा समिति की कावड़ यात्रा निकली संस्थापक अध्यक्ष वर्षा जैन,मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर पवन दास शर्मा,के मार्गदर्शन में बड़ी धूमधाम से कावड़ यात्रा निकली। जिसमें में मुख्य आकर्षण राधा कृष्ण का नृत्य, शिव पार्वती का नृत्य सब का मन मोह रहे थे, संस्था के संरक्षक रमेश टाकं, संयोजक मुरारी लाल माहेश्वरी , सांबरमल जोशी महामंत्री, प्रवीण मारवाड़ी मंत्री, उपाध्यक्ष प्रदीप बरमोटा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र दधीच सह मंत्री किरण चौहान, प्रचार मंत्री कविता गोत्रे , रमेश पंचोली , नरेशचंद्र व्यास मनोज तिवारी दिनेश प्रजापत ,ललित जैन ,राजकुमारी रायकवार , गरिमामय उपस्थिति में अभिषेक एवं पूजा घनश्याम पंडित द्वारा करवाई गई एवं पूरे कार्यक्रम में सहयोगी अतिथिगणों का अंत में अध्यक्ष वर्षा जैन ने आभार व्यक्त किया।