चैनल चीफ विनोद शर्माकी रिपोर्ट
अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब में डा मौहम्मद अल्तश को कार्यकारिणी में सदस्यता ग्रहण कराई गई। गुरुवार को बास्टा रोड स्थित नूर नर्सिंग होम पर अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब की एक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें डॉक्टर मोहम्मद अल्तश, अतीक कुरैशी, साइम फराज को अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब की सदस्यता दिलाई गई। मीटिंग में अखिल भारतीय पत्रकार प्रैस क्लब के जिला अध्यक्ष अनिल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा हूं मैं अपने किसी पत्रकार साथी के हर सुख दुख में हर समय खड़ा रहता हूँ। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सह सचिव विनोद शर्मा ने तथा संचालन मौ तारिक शेख ने किया। इस अवसर पर जिला महासचिव मोहम्मद अरशद, तारिक शेख, फैसल शेख, मोहम्मद नवाब, मोहम्मद शाहिद, योगेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष, डॉ मोहम्मद अनवर, बहादुर शाह जफर आदि मौजूद रहे।