सिद्ध बली दिल्ली गढ़वाल एक्सप्रेस ट्रेन रोको, 384 वा धरना देकर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन स्टेशन मास्टर को दिया

12

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट✍️

किरतपुर। सत्याग्रह संकल्प अभियान न. 2 संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट के नेतृत्व मे लम्बे समय से की जा रही सिद्धबली गढ़वाल दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज की मांग को लेकर आज संडे स्पेशल 384 वा साप्ताहिक धरना दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन रोको धरना दिया गया एवं सत्याग्रह संकल्प अभियान के तहत दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के स्टोपेज मिलने तक जारी रहेगा |
ऐतिहासिक धरना स्थल पर पहुँच कर समर्थन व सत्याग्रह आनंदोलन कारी तलहा मकरानी एडवोकेट का स्वागत करने वालो मे वसीम राजा, सुलेमान अंसारी एडवोकेट, इमरान हुसैन, संतोष सिंह, हसन अली चौधरी एडवोकेट, मौहन लाल एडवोकेट, चौधरी जगबीर सिंह रहे। धरना स्थल से संयोजक तलहा मकरानी एडवोकेट ने कहा दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव मिलने तक मुझे चैन कहा।
आगे तलहा मकरानी ने कहा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सत्याग्रह संकल्प अभियान टीम ने कई बार दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन के स्टोपेज की मांग उनसे भेट कर कर चुके है। और रेल मंत्री ने शीघ्र ही दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन का बसी किरतपुर रेलवे स्टेशन पर स्टोपेज मिलने जा रहा है का आश्वासन दिया हुआ है।
धरना स्थल पर तलहा मकरानी एडवोकेट समाजसेवी,साधना रस्तोगी एडवोकेट, हसन अली चौधरी एडवोकेट, दिलशाद अलवी, इमरान सिददीकी, सुलेमान अंसारी एडवोकेट, वसीम राजा आदि रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply