स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट✍️
स्योहारा में आरएसएस के पथ संचलन का आयोजन शनिवार को हुआ जिसमें
भगतसिंह बस्ती व आर्यनगर बस्ती का पथ संचलन नगर कार्यवाह अर्पित त्यागी के नेतृत्व में शिव मंदिर पटवारियान से प्रारम्भ होकर, थाना चौराहा, नूरपुर सड़क, भारतीय स्टेट बैंक सड़क, केनरा बैंक सड़क, काले खां पेट्रोल पंप चौराहा, एल्फा स्वीट्स, पुनः थाना चौराहा से होते हुए शिव मंदिर पटवारियान में जाकर समाप्त हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला कार्यवाह विपिन कुमार एवं कार्यक्रम अध्यक्ष लवकुमार रस्तौगी रहे। संचलन में कुश रस्तौगी, नीरज अग्रवाल, अमन कुमार, लिंकित त्यागी, शौर्य शर्मा, सुमित रस्तौगी, सार्थक पुष्पक, अमन जोशी, विशाल, चंद्रकांत विश्नोई, अनित, शुभम, प्रिंस राणा, वैभव रस्तौगी, संजीव गर्ग, पीयूष रस्तौगी आदि बहुत से स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे।
पथ संचलन का स्टेशन मार्ग स्थित वर्मा मैटरनिटी पर समाजसेवी डॉ मनोज कुमार वर्मा द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया गया।