सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट
सहारनपुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह के आह्वान पर सोमवार को ज़िला मुख्यालय सहारनपुर पर जबरदस्त प्रदर्शन हुआ। संगठन से जुड़े 80 से अधिक पत्रकार तहसील, ब्लॉक और सदर क्षेत्र से एकजुट होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित 7 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
जिला मुख्यालय पर हुए इस विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नवाजिश ख़ान और संजय चौधरी की अगुवाई में पत्रकारों ने जमकर नारेबाज़ी की और अपनी ताक़त का प्रदर्शन किया। ग्रामीण पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में लखनऊ मुख्यालय पर भवन आवंटन, आयुष्मान भारत योजना का लाभ, बीमा और पेंशन योजना, पुलिस द्वारा FIR दर्ज करने से पहले राजपत्रित अधिकारी से जांच, तहसील स्तर पर नियमित बैठकें, दुर्घटना या आपदा में मृत पत्रकारों के परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद और फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जैसी अहम माँगें उठाई, पत्रकारों ने कहा हमारी यह लड़ाई ग्रामीण पत्रकारों के सम्मान और हक की है, अगर सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई तो आंदोलन और तेज़ होगा। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में अनीस सिद्दीकी, मोनू कुमार, राज कुमार शर्मा, मुकेश शर्मा, एसएम हुसैन जैदी, अवनीश कुमार, विशाल कश्यप, सुभाष कश्यप, चौधरी कुशल पाल, फ़ैयाज अली, दिलशाद राना, विनोद कश्यप, अजमत अली, नफीस उर रहमान, डॉ. दानिश ख़ान, अफ़ज़ल ख़ान, दीपक यादव, हेमंत अरोड़ा, प्रशांत वर्मा, जुहेब ख़ान, जितेंद्र कुमार, सुनील जायसवाल, नरेंद्र कम्बोज, आदित्य यादव, अंशुल तोमर, मनोज सक्सेना, गुलफाम अली, विकास शर्मा, आश मोहम्मद, मुकेश मेनवाल, सतीश आज़ाद, नीलम सैनी, साक्षी सैनी, शराफत अली, पंकज चौधरी, नावेद अली, फुरकान मालिक, एसएम दानिश ख़ान, राजेश धीमान, नीटू सैनी सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे। पत्रकारों ने साफ किया कि अगर सरकार और प्रशासन ने मांगों को अनसुना किया तो यह आंदोलन राज्यव्यापी रूप लेगा और जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।