भगवंत पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी सभा के चुनाव का हुआ परिणाम घोषित विद्यार्थियों ने ली शपथ

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

भगवंत पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी सभा के चुनाव का परिणाम घोषित हुआ। विजयी विद्यार्थियों ने शपथ ली।
बीते बुधवार को भगवन्त पब्लिक स्कूल नूरपुर रोड चांदपुर में विद्यार्थी सभा के लिए हेड बॉय, हेड गर्ल, कल्चरल कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन, आदि पदों पर चुनाव संपन्न कराया गया था। चुनाव प्रक्रिया भारतीय लोकतंत्र के अनुसार संपन्न कराई गई थी जिसका उद्देश्य छात्रों को लोकतंत्र में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया को समझाना व भविष्य में विद्यार्थियों में लोकतंत्र के प्रति अपना कर्तव्य और चुनाव के प्रति जागरूकता लाना था। आज विद्यार्थी सभा के चुनाव परिणाम की घोषणा के साथ विजयी सदस्यों के लिए अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य हरदीप सिंह व सीनियर कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार ने किया जिसमें सभी विजयी सदस्यों को पटका पहनाकर, बैज लगाकर, एवं बुके देकर सम्मानित कियावत गया । चुनावो में हेड बॉय के लिए तुषार तोमर 181 में से 85 वोट लेकर विजयी हुए। कल्चरल कैप्टन के लिए पशु ठाकरान 181 में से 82 वोट लेकर विजई हुई और कल्चरल सब कल्चर कैप्टन में कनक राजपूत ने 181 में से 77 वोट लेकर विजय हुई। स्पोर्ट्स कैप्टन के लिए शौर्य चौधरी 181 में से 119 वोट लेकर विजयी हुए, हेड गर्ल के लिए सिमरन चौधरी निर्विरोध चुनी ग‌ई, वाइस हेड बॉय के लिए अंजिल यादव निर्विरोध चुने ग‌ए, वाइस हेड गर्ल के लिए खुशी चौधरी निर्विरोध चुनी ग‌ई। इस अवसर पर qभगवन्त ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनिल सिंह व चेयरपर्सन डॉक्टर आशा सिंह ने सभी विजयी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।विद्यालय के प्रधानाचार्य हरवेन्दर सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए विभिन्न क्रियाकलापों के विजई सदस्यों को अपने-अपने दायित्व के अनुसार विद्यालय के पठन-पाठन में विद्यार्थियों की मदद करने व अनुशासन का पालन करने और कराने के विचार पर बल दिया। सबटीजीटी क्यूको ऑर्डिनेटर परीशा चौधरी ने विजई सदस्यों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम संयोजक फिजिकल एजुकेशन की एच.ओ.डी. अर्चना चौधरी रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन सबपीजीटी कोऑर्डिनेटर ह्रदेश शर्मा ने किया अंत में स्कूल बैड के साथ सभी विजयी सदस्यों ने प्रधानाचार्य को ग्रेट सैल्यूट किया। इस अवसर पर गौरव कुमार, फै़जा,दिव्या चौधरी,प्रदीप कुमार,इमरान खान सतीश रूहेला, दिनेश कुमार, प्रभजोत सिंह ,आदि अध्यापक उपस्थित रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply