खतौली के पत्रकार मिर्जा वसीम अहमद बने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल महामंत्री पत्रकार एकजुट होकर पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर रखे पैनी निगाह-मनोज कश्यप

0

सहारनपुर से मोहम्मद अली मिर्जा की रिपोर्ट✍️

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल अध्यक्ष मनोज कश्यप ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मंडल इकाई का विस्तार करते हुए मुज्जफरनगर जनपद के खतौली निवासी मिर्ज़ा वसीम अहमद को मंडल महामंत्री मनोनीत किया है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सहारनपुर के मंडल/जिला कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सहारनपुर जिला अध्यक्ष और उत्तराखंड राज्य प्रभारी आलोक तनेजा द्वारा प्रस्तावित नाम पर मिर्जा वसीम अहमद की नियुक्ति की गई है।कार्यक्रम में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला महासचिव प्रशासनिक नवाजिश खान (NPTV/न्यूज परिक्रमा), जिला सचिव वेद प्रकाश पांडे, जिला सचिव सुधीर गुप्ता, जिला सचिव धर्मेंद्र अनमोल(रोजाना समाचार), महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज मिड्ढा( पंजाब केसरी), नित्य सुबह समाचार पत्र की समाचार संपादक साक्षी सैनी,जुहेब खान(NPTV/प्राइम न्यूज), महानगर सचिव गौरव सक्सेना(प्राइम टीवी), महानगर सचिव सुधीर धीमान( धारा समाचार),मोहमद साजिद (NPTV) आदि पत्रकारो के मध्य बोलते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष/उत्तराखण्ड राज्य प्रभारी आलोक तनेजा व संगठन के महासचिव प्रशासनिक नवाजिश खान ने कहा कि कि वसीम अहमद को मंडल महामंत्री बनाये जाने संगठन को ऊर्जा मिलेगी।बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मनोज कश्यप ने कहा कि जल्द ही मंडल स्तर पर मुज्जफरनगर और शामली के पत्रकारो को संगठन से जोड़ कर मंडल स्तर पर पत्रकारो का भव्य कार्यक्रम करवाया जाएगा।बैठक के दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष/उत्तराखण्ड प्रभारी आलोक तनेजा को आधारशिला सामाजिक संस्था की और से पत्रकार हित के लिए संघर्षरत रहने के लिए शॉल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Comments are closed.