एसबीडी महिला महाविद्यालय में वाई 20 संवाद जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

धामपुर से महेश शर्मा की रिपोर्ट✍️

धामपुर एसबीडी महिला महाविद्यालय के रासेयो द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय “वाई-20 संवाद जागरूकता कार्यक्रम ” के अर्न्तगत वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय हेल्थ वेलविंग एण्ड स्पोर्ट” के अन्तर्गत कोविड-19 का मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव रहा। लगभग 20 छात्राओं ने प्रतिभाग किया।छात्रा सुमैया फातिमा प्रथम स्थान,सफिया द्वितीय स्थान व आफरीन तृतीय रही। महाविद्यालय की प्राचार्या डा पूनम चौहान ने छात्राओं को विषय की उपयोगिता पर जानकारी देकर प्रतियोगिता का परिणाम भी घोषित किया। जबकि उन्होंने छात्राओं को अधिकाधिक प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित भी किया।
कार्यक्रम का संयोजन नीलम पाल द्वारा किया।कार्यक्रम में नगमा परवीन,रितु,मीनू आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
छात्राओं में आरिफा,सफिया, शालेहा,सना,प्राची,राहीन सहित करीब 50 छात्रायें उपस्थित रही।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply