आधारशिला इको क्लब द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियानके तहत वृक्षारोपण किया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

आधारशिला द स्कूल में भारत सरकार पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा आयोजित विशेष वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ माँ के नाम” इस अभियान में आधारशिला इको क्लब के द्वारा विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। आधारशिला इको क्लब के संयोजक एवं विद्यालय के उपप्रधानचार्य श्री बिजेंद्र सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विशेष अभियान में आधारशिला द स्कूल ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए विशेष वृक्षारोपण अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत विद्यालय में विभिन्न प्रकार के पौधे
रोपित किए गए एवं इनकी देखरेख की ज़िम्मेदारी भी ली गई। उन्होंने आगे बताया कि आज के बदलते जलवायु परिवर्तन में प्राणी सुरक्षित नहीं है, अतः हम सभी का यह उत्तरदायित्व है कि हम सब भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी के इस विशेष अभियान में अपनी- अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए एक-एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर अवश्य लगाएं एवं उनकी देखरेख भी करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल, प्रधानाचार्या अनीता शर्मा, उपप्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह नेगी, स्कूल- कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी, राहुल गोस्वामी, शिवम कुमार भटनागर, बृजभान सिंह, चतुर्भुज पाण्डेय, सत्येन्द्र शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, रचिन शर्मा, गगन शर्मा, नरेन्द्र सदरवाल, सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं की सराहनीय उपस्थिति रही।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply