नजीबाबाद ब्लाक अंतर्गत ग्राम राजगढ़ में साफ सफाई को लेकर प्रधान के प्रति ग्रामीणों में देखा गया रोष

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

नजीबाबाद ब्लॉक के ग्राम राजगढ़ में जहां पर गांव की साफ सफाई को लेकर ग्रामीणों में है भारी रोष देख ने को मिल रहा है । गांव की साफ सफाई व्यवस्था चरमरा गई है।क्योंकि पूरे गांव में साफ सफाई को लेकर ग्राम प्रधान बिल्कुल भी गांव के प्रति ईमानदार नहीं दिखाई दे रहे । केवल कागजों में सफाई व्यवस्था दर्शा दी जाती है। जबकि गांव की स्थिति बद से बदतर सफाई को लेकर बनी हुई है जहां प्रदेश की सरकारे स्वच्छ भारत मिशन में लगी हुई है तो वही ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी अपनी मनमानी के चलते गांव में सफाई को लेकर नारद नजर आ रहे हैं। क्योंकि जहां तहां सड़कों पर पानी बह रहा है और नालियों में तो कीचड़ भरा पड़ा है।और नालियों से निकलने वाला पानी अधिकांश गांव की सड़को पर बह रहा होता है ग्रामीणों का कहना है की ग्राम प्रधान सफाई कभी कबार करा देते है और सफाई कर्मी गांव में सफाई करने कभी कबार आते है उधर देखने पर ऐसा प्रतीत होता है की गांव की सफाई तो कई दिनों से हुई ही नहीं है।और केवल खानापूर्ति करके दिखा दी जाती है इस खबर के माध्यम से उच्च अधिकारियों का ध्यान ग्राम राजगढ़ की ओर दिलाना चाहता हूं ग्राम प्रधान ने ग्राम राजगढ़ में कितना विकास कार्य किया है । ग्राम प्रधान का ध्यान नहीं है स्वच्छता की ओर अगर ध्यान है सिर्फ ग्राम पंचायत के बजट पर कब बजट आए और हम कब निकाले ग्राम प्रधान व सफाई कर्मी सरकार के आदेश का उड़ा रहे है धजिया सीएम के आदेश इनके लिए नहीं रखते कोई मायने।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply