स्योहारा से संजय शर्मा की रिपोर्ट
नगर पालिका परिषद स्योहारा में शक्ति वंदन अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डोडा के परियोजना अधिकारी पवन शर्मा ने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़कर अपना तथा अपने परिवार को समाज में उचित सम्मान दिला रही हैं तथा छोटी-छोटी बचत करके आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो रही है। महिलाएं कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को 20 प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में नगर पालिका स्योहारा के अधिशासी अधिकारी विजेंद्र सिंह पाल भाजपा नगर अध्यक्ष मनोज भटनागर नगर पालिका अध्यक्ष फैसल वारसी ममता रानी नूर फातिमा आदि सहित सभी सभासद मौजूद रहे।