सहारनपुर में मैसॉलिक लाज के रोटरी क्लब में परोसी जा रही थी अवैध शराब, तीन लोग गिरफ्तार

0

सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

सहारनपुर में लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है, बाहरी राज्यों से शराब लाकर तस्करी करने वालों व होटल, ढाबों, रेस्तरां में शराब पिलाने के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध रुप से शराब पिलाने वालों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, आबकारी विभाग की टीम ने शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान मैसॉलिक लाज के रोटरी क्लब मेंं अवैध रुप से शराब परोसने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से अवैध शराब बरामद की गई, मिली जानकारी के अनुसार ज़िलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टाडा के निर्देशन व ज़िला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्त्व में आबकारी एवं थाना जनकपुरी पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया है, आबकारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर खास की सूचना पर थाना जनकपुरी क्षेत्र स्थित मैसॉलिक लाज के रोटरी क्लब में दबिश देकर यहां अनिधिकृत रूप से बिना ऑकेज़नल बार लाइसेंस लिये हुए अन्य प्रांत की शराब लोगों को पिलाते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, आबकारी टीम ने मौक़े पर पाये गये तीन अभियुक्तों को आबकारी अधिनियम की उपयुक्त धाराओं में जेल भेजने की कार्यवाही की है, वही जिला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार रात को मैसॉलिक लाज के रोटरी क्लब में अवैध रूप से शराब पिलाने की सूचना मिली, सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार व आबकारी निरीक्षक राजकमल सिंह ने पुलिस टीम के साथ छापेमारी की कार्रवाई की है, उन्होंने बताया अवैध शराब का कारोबार जिले में बिल्कुल भी बर्दाश्त नही होगा, पकड़े गए तीनों आरोपी बिना लाइसेंस के शराब परोसने का काम कर रहे थे, जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन के साथ-साथ बिना लाइसेंसी शराब परोसने वालों पर आबकारी निरीक्षकों द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है, उन्होंने रेस्टारेंट, बार, फार्म हाउस व रिसोर्ट के मालिकों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर बिना लाइसेंस के शराब परोसने की शिकायत मिली तो सबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply