आर्य समाज में राष्ट्रीय लोक दल कार्यकर्ताओं ने जयन्त चौधरी के मंत्री बनने पर कराया हवन यज्ञ

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा कीरिपोर्ट

आर्य समाज में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने जयन्त चौधरी के केंद्र सरकार में मंगी बनने पर सामूहिक योग कराया बुधवार कोमोहल्ला साहुवान स्थित आर्य समाज परिसर में मनोनीत केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने पर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक योग किया यज्ञ के यजमान डॉक्टर दुर्गेश तोमर और समरपाल रहे। हवन यज्ञ अतुल भाटिया ने कराया। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह पाहुली नरेश कुमार कपिल तोमर संजीव कुमार अश्विनी कुमार संजीव ढाका मयंक चौधरी संजीव डबास मुनेश कुमार अतुल राठी राठी डॉ दुर्गेश तोमर समरपालअरविंद बंसल उमेश गोयल कृष्ण भाटिया प्रिया भाटिया आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply