कड़कती धूप में चेकिंग करते नजर आये बिजनौर अंतर्गत थाना किरतपुर के मौज्जमपूर चौकी के पुलिसकर्मी

0

किरतपुर से मोहम्मद हिफजान की रिपोर्ट

जनपद बिजनौर थाना किरतपुर मोज़मपुर चौकी का पूरा मामला एक तरफ जहां धूप में किसी का खड़ा होना मुश्किल हो रहा है वहां हमारे देश के नौजवान पुलिस कर्मी कड़कती धूप में रूटीन चेकिंग करते नजर आए। आपको बता दें मामला थाना किरतपुर मौज़मपुर चौकी का है जहां रूटीन चेकिंग के दौरान सभी बाइक सवारों की चेकिंग की गई और तलाशी लेकर जाने दिया गया। आपको बता दे की 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं तो वहीं प्रशासन भी सख्त है। रूटीन चेकिंग के दौरान अगर कोई व्यक्ति कुछ सामान गलत ले जाता हुआ पकड़ा गया तो प्रशासन उसे पर शख्त कार्रवाई करेगा। इस मौके पर मौज़मपुर पुलिस चौकी के कांस्टेबल गौरव कुमार दरोगा कुलभूषण सिंह आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply