सहारनपुर में कावड़ यात्रा को कामयाबी से संपन्न कराने को लेकर आबकारी इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

0

सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

सोमवार से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी, इस दौरान हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित जनपद शामली आदि जिलों व अन्य राज्यों के शिवभक्त सहारनपुर से होते हुये हरिद्वार जाएंगे और गंगाजल भरकर वापस अपने घरों को लौटते है, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अन्य विभागों ने कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में ज़िला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह ने कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग में पड़ने वाली शराब की दुकानों को लेकर खास एक्शन प्लान तैयार किया गया है, इसी क्रम में सर्किल एक के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार द्वारा कावड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली करीब लगभग सभी दुकानों को चिंहित कर अंबाला रोड स्थित शराब की दुकानो के साथ-साथ मॉडल शॉप की दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया तथा सभी दुकान स्वामियों तथा सेल्समैनों को किसी भी तरह से ओवर रेटिंग के साथ-साथ किसी तरह की अवैध शराब को न बेचने के लिए चेताया गया है साथ ही साथ कावड़ यात्रा तक सभी शराब की दुकानों को पर्दों से ढाका जाएगा। लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply