आधारशिला स्कूल में इको क्लब के नेतृत्व में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

आधारशिला स्कूल में आधारशिला ईको क्लब के नेतृत्व में सघन वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें इको क्लब के पदाधिकारी एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में इको क्लब की प्रेसिडेंट कक्षा 12 द की छात्रा मृदुलिका कर्णवाल, उपाध्यक्ष (बालिका) कक्षा 12 ब की छात्रा सुहानी, उपाध्यक्ष (बालक) कक्षा 12 ब के छात्र अरिहंत, इको क्लब की सचिव दिव्यांशी सैनी कक्षा 12 अ एवं कोषाध्यक्ष कक्षा 12 स के छात्र शौर्य भटनागर ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर आधारशिला इको क्लब के इंचार्ज एवं विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह नेगी, प्रवक्ता कुलदीप कुमार शर्मा, चतुर्भुज पांडे, कोमल रानी, खेल प्रशिक्षक सुंदर पाल सिंह, निकेंद्र तोमर, ऋषभ लंबा, आशुतोष वशिष्ठ, विकास शर्मा, एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर इको क्लब के इंचार्ज बिजेंद्र सिंह नेगी ने छात्र-छात्राओं को बताया कि यह वृक्षारोपण अभियान भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्त्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अति महत्वपूर्ण अभियान है, जिन्होंने सभी देशवासियों से एक पेड़ अपनी मां के नाम पर लगाने का अनुरोध किया था, इसी श्रृंखला में सभी वृक्षारोपण अभियान को सफल बना रहे हैं। विद्यालय के प्रबंधक विवेक कर्णवाल ने बताया कि

वृक्ष नहीं तो कल नहीं” अर्थात यदि पेड़ पौधे ही नहीं रहेंगे तो हमारे आगे आने वाली पीढ़ी शुद्ध वायु के लिए भी तरस जाएगी। उन्होंने सभी से प्रदूषण न करने की भी अपील की । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता शर्मा ने भी वृक्षारोपण अभियान के बारे में सभी को महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कार्यक्रम में प्रबंधक विवेक कर्णवाल एवं एकता कर्णवाल, प्रधानाचार्या अनिता शर्मा, उप-प्रधानाचार्य बिजेन्द्र सिंह नेगी, स्कूल- कोऑर्डिनेटर बबीता त्यागी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर नरेंद्र सदरवाल एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply