शासन के निर्देशानुसार विकास खंड जलीलपुर के परिषदीय विद्यालयों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

शासन के निर्देशानुसार विकास खंड जलीलपुर के परिषदीय विद्यालयों में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। विकास खंड जलीलपुर के शिक्षकों के द्वारा अपने-अपने विद्यालयों में विभिन्न प्रकार के वृक्ष जैसे जामुन, आमला,बरगद, सागौन व अमरूद आदि के वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जलीलपुर गजेंद्र सिंह के द्वारा भी प्राथमिक विद्यालय माहू, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्याऊ, प्रा वि स्याउ 2, पूर्व मा वि पीपलीजट में पहुँच कर आंवला, अमरूद व बरगद आदि वृक्षों का वृक्षारोपण किया। तथा अध्यनरत बच्चों को पौधारोपण के महत्व के बारे में समझाया। तथा बताया कि क्यों पौधों की देखभाल हमें करनी चाहिए तथा पौधे का हमारे जीवन में क्या महत्व है। साथ ही पूर्व माध्यमिक विद्यालय पीपलीजट में एक आई सी टी लैब का उद्घाटन भी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। बच्चों को आईसीटी लैबके लाभ के संबंध में बताया। तथा यह भी बताया कि यह किस तरह हमारे शिक्षण कार्य में उपयोगी है इस संबंध में विस्तार से भी बताया गया।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply