कावड़ यात्रा को कामयाबी से संपन्न कराने को आबकारी विभाग ने कसी क़मर, अभियान तेज (करुणेन्द्र सिंह)

0

  • सहारनपुर से मुकेश शर्मा की रिपोर्ट

    22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी, इस दौरान हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित जनपद शामली आदि जिलों व अन्य राज्यों के शिवभक्त सहारनपुर से होते हुये हरिद्वार जाएंगे और गंगाजल भरकर वापस अपने घरों को लौटते है, पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अन्य विभागों ने कांवड़ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी है, इसी क्रम में ज़िला आबकारी अधिकारी करुणेंद्र सिंह द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान मार्ग में पड़ने वाली शराब की दुकानों को लेकर खास एक्शन प्लान तैयार किया गया। कावड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाली करीब लगभग सभी दुकानों को चिंहित कर लिया है, आबकारी विभाग ने सभी दुकान स्वामियों को सूचना देकर कांवड़ यात्रा के दौरान शराब की दुकानों को ढकने के निर्देश जारी किए है। जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि कांवड़ मार्ग में पड़ने वाली शराब की दुकानों को पर्दे से ढंका जाएगा, आबकारी निरीक्षकों की टीमें निरंतर निगरानी रखेंगी कि पर्दे के पीछे से दुकानें चलें, उन्होंने बताया कि कावड़ मार्ग देहरादून रोड़, दिल्ली रोड़, अम्बाला रोड़, बेहट रोड़, जनता रोड़ के साथ ही नगर में सभी मार्गो पर पड़ने वाली 101 से ज्यादा वाइन शॉप को पर्दे से ढंककर चलाया जाएगा। राजस्व को देखते हुए भी प्रबंध कर लिए गए हैं। कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। जनपद में क़रीब 370 शराब की दुकानें हैं जबकि कांवड़ मार्ग पर 101 मदिरा की दुकानें हैं, वही कांवड यात्रा को लेकर शासन भी काफी सख्त है। इसके चलते अधिकारी कतई लापरवाई नहीं करना चाहते है, अगर कोई निर्देशों का पालन नही करता है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आबकारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार, राजकमल सिंह, पंकज सिंह चौहान सहित सभी निरीक्षकों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, ऐसे में कावड़ मार्ग पर दुकानों का निरीक्षण जारी रहेगा, ऐसे में अम्बाला रोड़ सरसावा शाहजहांपुर से लेकर देहरादून रोड़ व भगवानपुर रोड़ काली नदी चौकी तक व नगर/देहात के सभी कावड़ मार्गो पर विशेष प्रबंध किए गए है। आबकारी विभाग की टीमें निरन्तर भ्रमणशील रहेगी।

  • वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

    Leave A Reply