भारतीय प्रेस क्लब के बैनर तले राहगीरों को पिलाया गया ठंडा शरबत

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

भारतीय प्रेस क्लब के बैनर तले राहगीरों को छबील लगाकर शरबत पिलाया गया। हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में भारतीय प्रेस क्लब चांदपुर ने संगठन के कार्यालय के बाहर तहसील रोड स्याऊ मे भीषण गर्मी के चलते छबील लगाकर राहगीरों को शरबत पिलाया।भीषण गर्मी के चलते राहगीरों ने ठंडा शरबत पीकर लुफ्त उठाया। इस अवसर पर भारतीय प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल शर्मा संरक्षक विनोद शर्मा आफताब आलम नबाब अहमद एंजेस राजपूत आशु मौ. साबिर ठा हर्षित बहादुर आर्य आशु शर्मा ठाकुर राय बहादुर आर्य आदि मौजूद रहे।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply