भगवंत ग्रुप की प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय शकुंतला देवी की 19वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

भगवंत ग्रुप की प्रेरणा स्रोत स्वर्गीय शकुंतला देवी की 19 वी पुण्यतिथि उनके ग्राम पाहुली स्थित फार्म पर उनकी याद में निर्मित मंदिर पर व भगवंत पब्लिक स्कूल में मनाई गई। डॉक्टर अनिल सिंह चेयरमैन भगवंत ग्रुप की माता स्वर्गीय शकुंतला देवी की 19 वी पुण्य तिथि पर भगवन्त पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य हरविंदर सिंह शकुंतला महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एच.जी पाठक ,डॉक्टर शिवानी शर्मा ,प्रशांत चौधरी दीपक कुमार ,नीतू राजपूत आदि अध्यापकों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉक्टर अनिल सिंह ने अपने माता-पिता के नाम पर अनेक शैक्षिक संस्थानों का निर्माण कराया है। जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं पढ़कर अपना भविष्य बना रहे हैं। इन्हीं संस्थानों में से एक चांदपुर नूरपुर रोड पर शकुंतला महाविद्यालय की स्थापना माता शकुंतला देवी जी की याद में हुई थी जो आज एक अच्छा महाविद्यालय बनकर उभरा है। जिसमें चांदपुर क्षेत्र के अनेको छात्र -छात्राएं पढ़कर अपना भविष्य सवार रहे हैं।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply