हेज़लमून स्कूल के प्रांगण में इंटर हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0

चैनल चीफ विनोद शर्मा की रिपोर्ट

द हेज़लमून स्कूल के प्रांगण में इंटर हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के छात्र-छात्राओं के बीच में करवाई गई। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा को दर्शाया। इस प्रतियोगिता में छात्रों की टीम में सफायर हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ,जिसमें अरनव शर्मा कक्षा 7 आयुष्मान अनुज कक्षा 8 ए ,मानस कक्षा 8 ए श्रेयांश मित्तल कक्षा 6 ब के छात्रों ने बाज़ी मारी।जबकि द्वितीय स्थान पर एमराल्ड हाउस विजयी रहा जिसमें यश चौधरी कक्षा 8 ए और देव गर्ग 8 अ के छात्र शामिल रहे । तृतीय श्रेणी में सिट्रिन हाउस ने जीत हासिल की जिसमें पुष्कल, अद्विक बंसल,अद्विक गोयल कक्षा 6 अ के छात्र शामिल रहे।दूसरी ओर छात्राओं की टीम में प्रथम श्रेणी में एमराल्ड हाउस विजयी रहा जिसमें रिया पाल रूहानी मलिक, यूसरा परवीन, सिमर कौर शामिल रही । द्वितीय श्रेणी पर सफायर हाउस ने जीत हासिल की जिसमें भव्या अग्रवाल,मनीषा, मनस्वी कक्षा 6 की छात्राएं और आहना कक्षा 8 ए की छात्राएं शामिल रही। तृतीय श्रेणी में कार्नेलियन हाउस ने जीत हासिल की जिसमें अवनी और चहक कक्षा 8 ब की छात्राएं शामिल रही।
इस मौके पर विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल, प्रधानाचार्या गरिमा सिंह और उप प्रधानाचार्य अभिनव चौधरी और को ऑर्डिनेटर प्रेरणा चौधरी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चो का उत्साह वर्धक किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

वेब पोर्टल चैनल इन चीफ विनोद शर्मा

Leave A Reply